झांसी। समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पचाई में लोहे से सरिया से हमला करने में घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक समथर थाना अंतर्गत ग्राम पचाई में रहने वाले बृजराज पर आज दोपहर उसके गांव के रहने वाले व्यक्ति राम गोपाल ने लोहे के सरिए से हमला कर दिया। जिससे बृजराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी काफी पहले घर से चली गई थी। इससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। वह हर किसी पर पत्नी को भगाने का शक करके लड़ाई झगड़ा करता था। आज भी वह इसी शक को लेकर बृजराज से झगड़ गया ओर उस पर सरिए से हमला कर दिया था। जिसमें बृजराज की मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


