Home उत्तर प्रदेश निर्वाचन-2024 हेतु ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र कि ली जानकारी

निर्वाचन-2024 हेतु ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र कि ली जानकारी

24
0

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु कलेक्ट्रेट में ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) की एवं जनपद की सभी तहसीलों में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की जानकारी ली। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दर्शन के दौरान आम जनों से आवाहन करते हुए कहा कि ई0वी0एम0 जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आकर ई0वी0एम0 के बारे जानकारी प्राप्त कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। उन्होने कहा कि जनपदवासी वोटिंग करके ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट के संबंध में जानकारी और उसके संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि कोई भी आम जनमानस कलेक्ट्रेट या संबंधित तहसीलों पर रखी ई0वी0एम0 पर अपना वोट डालकर मशीनों की शुचिता व पारदर्शिता की जांच कर सकते हैं। ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) लोकसभा निर्वाचन तिथि के पहले तक संचालित रहेगा। इस दौरान उन्होंने स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अन्य लोगों को मतदान के महत्व पर जागरूक कर सकते हैं। ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) का तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र पर कंट्रोल यूनिट ,बैलेट यूनिट , वीवीपैट के क्रियाविधि को समझते हुए ई0वी0एम0 से वोटिंग कर अपनी शंका/जिज्ञासा का समाधान करने हेतु प्रेरित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here