झांसी। बड़े रसूखदार सराफा व्यापारियों की एक टोली निर्णाधीन मकान में जुआ खेल रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारा, दस जुआरी गिरफ्तार हुए, माल बरामदगी बड़ी रकम बताई जा रही। इतनी बड़ी की जुआ पकड़ने के आधा घंटे बाद भी चौकी प्रभारी रकम नहीं बता सके की कितनी बरमादगी हुई है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार के कारोबारियों का एक गुट उन्नाव गेट बाहर निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे थे। देर शाम करीब पांच बजे पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे प्रदीप सोनी, सोनू सोनी, मनोज सोनी, अज्जू सोनी, राजकुमार, निहाल, विवेक, मुकुल सोनी, अंसार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल चौकी इंचार्ज से जब बरामदगी कितनी हुई तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया। उनका कहना था पहले कागजी कार्यवाही होगी उसके बाद बताएंगे। फिलहाल चर्चाएं जोरों पर है, की रसूखदार जुआ खेल रहे थे तो रकम भी मोटी ही होगी, ओर निर्माणधीन मकान में खेल रहे थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






