झांसी। मध्य प्रदेश के ओरछा रामराजा सरकार पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने झांसी गल्ला मंडी रोड स्थित बैंकर्स कॉलोनी निवासी गौरी शंकर दिवेदी के आवास पर रुक कर विश्राम किया। इसके पूर्व वह मध्य प्रदेश के जिला दतिया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की वह सनातन धर्म को संगठित करने के लिए संकल्पित है। इसी को लेकर उनकी भारत यात्रा अनवरत चल रही है। उन्होंने कहा की भारत के विचारों, भारत की संस्कृति, भारत की भावनाओं को संगठित कर रहे है। वह संकल्पित है की एक सनातन धर्म के लिए। उन्होंने राजनीति में जाने वाले सवाल पर कहा की वह राजनीति पर भरोसा नहीं करते करोड़ो को अध्यात्म छोड़ कर वह राजनीति में क्यों जाएंगे। इसके बाद वह झांसी बैंकर्स कॉलोनी पहुंचे जहां गौरी शंकर दिवेदी, अंचल अड़जरिया, संदीप सरावगी, सहित सेंकड़ों लोगों ने उनका हार माला पहनाकर स्वागत किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






