Home Uncategorized सभी 19 विधानसभा पर भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी उतारेगी शक्तिशाली उम्मीदवार

सभी 19 विधानसभा पर भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी उतारेगी शक्तिशाली उम्मीदवार

19
0

झांसी। आज दिनांक 22 जून, 2025- भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने बुन्देलखण्ड प्रान्त उप्र. की सभी 19 विधानसभा सीटों पर

प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया और राज्य निर्माण की अग्नि को ज्वाला बनाने की जिम्मेदारी संयोजक प्रदेश चुनाव समिति बुन्देलखण्ड राकेश सूरोठिया को दी है।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि हमें राज्य निर्माण की लड़ाई को यदि धार देना है तो

सभी विधानसभा पर प्रत्याशी उतारने होंगे और एक विशेष रणनीति के तहत चुनाव में आना होगा जिसकी जिम्मेदारी

मऊरानीपुर निवासी राकेश सूरोठिया को संयोजक बुन्देलखण्ड नामित करके उनके कन्धों पर दी।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक राकेश सुरोठिया ने कहा कि चुनाव में बुन्देलखण्ड राज्य की बात को लेकर

हमारा अनुभव खराब है जब जब हमने राज्य निर्माण को लेकर चुनाव लड़ा जनता ने हमें नकार दिया और न हमें

समर्थन दिया और न ही वोट जिसका सबसे बड़ा कारण जनता से साथ हमारा जुड़ाव न होना है।

राकेश सूरोठिया ने कहा कि रा. अध्यक्ष पं पंकज रावत ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है हम लोग उनके उददेशयों को लेकर जनता तक जाने का प्रयास करेंगे और आने वाले विधानसभ निर्वाचन में कम से कम 15 फीसदी वोट पर अपना हक जतायंेगे जिससे केन्द्र एवं राज्य को राज्य निर्माण के लिए मजबूर किया जा सके।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात रावत, महामंत्री प्रद्युम्न मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजवी ओझा, संगठन मंत्री राजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रियंका चैरसिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रुति चडडा, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अमित यादव, जिला अध्यक्ष झांसी जयकिशन गोस्वामी, धरन शर्मा, राधारमण उपाध्याय, अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ एनपी सिंह, राम नरेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here