Home उत्तर प्रदेश सराफा बाजार में मनाया भारतीय नव वर्ष

सराफा बाजार में मनाया भारतीय नव वर्ष

20
0

झांसी। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में झांसी सराफा बाजार में एक सुंदर आयोजन हुआ। नगर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष गोविंद शरण वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के बुंदेलखंड प्रभारी राघव वर्मा ने कहा कि सनातन परंपरा हमें प्रेम, भाईचारा, और एकता की शिक्षा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नववर्ष पर ऋतु परिवर्तन के साथ-साथ देवी मां की आराधना का भी समय है, जिससे हम पूरे वर्ष त्याग, तपस्या, और भाईचारे के साथ रह सकते हैं। यह आयोजन हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों की याद दिलाता है और हमें एकता और प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष राजू सिंगार,जिला महामंत्री दिलीप सोनी,जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी, नगर कार्यवाहकअध्यक्ष बंटी सोनी,नगर महामंत्री नरेंद्र सोनी,नगर कोषाध्यक्ष विशाल सिंह,गगन सोनी, इशांत सोनी,मनोज सोनी,सुनील सोनी, रामकुमार सोनी, आलोक वर्मा , संदीप माहौर, अमित सोनी,अतुल सोनी, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here