Home उत्तर प्रदेश इंडिया : न्यूजीलैंड फाइनल सट्टेबाज सक्रिय, करोड़ों का सट्टा, इंडिया फेवरेट

इंडिया : न्यूजीलैंड फाइनल सट्टेबाज सक्रिय, करोड़ों का सट्टा, इंडिया फेवरेट

25
0

झांसी। चैंपियन ट्राफी जीतने के लिए इंडिया न्यूजीलैंड में जोरदार भिड़ंत होने जा रहीं। इस भिड़ंत का खेल प्रेमी भी बेसब्री से इंतजार में लगे है। इधर खेल प्रेमियों के साथ साथ सट्टा माफिया भी पूरी तरह सक्रिय हो गए। सट्टा माफियाओं का शहर भर में फैला मकड़ जाल में करोड़ों रूपयो का सट्टा लगाए जाने की सूचनाएं मिल रही है। रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया ओर न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्राफी जीतने का मैच होना है। इस रोमांच से भरे मैच पर खेल प्रेमियों के अलावा सट्टा माफियाओं की भी नजरें गढ़ी हुई है। सूत्र बताते है कि जनपद झांसी में शहर क्षेत्र रहने वाले रफीक और एक बड़ा कारोबारी उर्फ निक्की नामक व्यक्ति जनपद में इंडिया ओर न्यूजीलैंड के मैच पर सबसे बड़े बुकी बने बैठे है। इन्होंने 76 हजार लगाओ एक लाख पाओ का भाव लगा कर करोड़ों का सट्टा बुकिंग कर ली। सट्टा बाजार में इंडिया टीम सबसे ज्यादा फेवरेट है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here