
झांसी। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर मतगणना संबंधी दिशा निर्देश दिए।शनिवार को कुंज वाटिका में इंडिया गठबंधन के लोकसभा झांसी ललितपुर प्रत्याशी प्रदीप जैन नेतृत्व के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव तथा गुड्डू राजा बुंदेला ने की। इस दौरान बैठक में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा 20 मई को हुए झांसी ललितपुर लोकसभा मतदान में किए गए सहयोग मेहनत पर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यकर्ताओं और मतगणना में उपस्थित होने वाले प्रत्याशी एजेंटो को मतगणना संबंधित दिशा निर्देश दिए। पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि 4 जून को वह दिन है जिसका हम लोग पांच वर्षो से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झांसी ललितपुर लोकसभा का चुनाव इस बार जनता ने लड़ा है, ओर जनता चार जून का बेसब्री से इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पूरा पालन कराने के लिए अपने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और मतगणना एजेंटों को दिशा निर्देश देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






