


झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मेला की टोरिया पर पड़ी विवादित जमीन पर चल रही जेसीबी मशीन चलाने की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता की गई।जानकारी के मुताबिक मसीहा गंज निवासी पुष्पेंद्र सेंगर एडवोकेट ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की मेला की टोरिया पर पड़ी जमीन का नगर निगम से उसका विवाद न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय से स्थगन का आदेश है, उसके बावजूद स्थानीय पार्षद जेसीबी मशीन चला कर वहां अवैध तरीके से सड़क निकालने का कार्य करा रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ शुरू की तो स्थानीय पार्षद ने पहले तो पुलिस को हूल में लेने का प्रयास करते हुए खुद को एक राज्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर अभद्रता की। लेकिन पुलिस के तेवर देख पार्षद ढीला हो गया और अपनी सफाई देते हुए कहा की कल नगर आयुक्त का क्षेत्र में निरीक्षण था। गंदगी को देख उसे साफ कराने के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी। फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों के संज्ञान में विवाद होने की स्थिति आते ही उन्होंने अपनी जेसीबी मशीन वापस बुला ली। इधर पुलिस दोनो पक्ष अधिवक्ता और पार्षद को थाने ले आई। जहां कुछ देर बाद दोनो पक्ष में समझौता हो गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






