Home उत्तर प्रदेश आयकर अधिवक्ता संघ ने इटावा से स्थानान्तरित होकर आए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2...

आयकर अधिवक्ता संघ ने इटावा से स्थानान्तरित होकर आए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (अपील) प्रथम वाणिज्य कर का किया स्वागत

25
0

झांसी। आज आयकर अधिवक्ता संघ (पंजी) झॉसी के सदस्यों द्वारा संघ व अध्यक्ष विजय खन्ना के नेतृत्व में वाणिज्य कर विभाग झाँसी में इटावा से स्थानान्तरित होकर आये एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (अपील) प्रथम वाणिज्य कर धीरेन्द्र प्रताप का स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष विज खन्ना द्वारा जी.एस.टी. आदेशो के विरूद्ध दाखिल अपीलो में आने वाली परेशानियों प्रमुख परेशानी से अवगत कराते हुये कहा गया कि व्यापारी को पारित आदेश मेल माध्यम से प्राप्त होता है जिस पर सत्यप्रति की मोहर तथा अधिकारी के हस्ताक्षर नह होते हैं। मगर अपील दाखिल करते समय आदेशकी सत्य प्रति अधिकारी के हस्ताक्ष सहित दाखिल करने का प्रावधान है जिस कारण व्यापारी को अपील दाखिल करने लिये आदेश को सत्यापित कराने हेतु वाणिज्य कर कार्यालय जाना पड़ता है जिस प एडिशनल कमिश्नर (अपील) धीरेन्द्र प्रताप द्वारा कहा गया कि यह समस्या उन संज्ञान में भी है। इसका समाधान शासन स्तर से होने के कारण मैं स्वयं अपने स्त से पत्र लिखूंगा। एडिशनल कमिश्नर द्वारा कहा गया कि जी०एस०टी० में सभी का नैट के माध्यम से होने के कारण तथा दाखिल अपील में देरी क्षमा का भी प्रावधान नह होने पर मेरी सभी सदस्यों से आग्रह है कि अपील दाखिल करने हेतु अन्तिम तिथि क प्रावधान नही रखे । उक्त अवसर पर एड0 राकेश झा, वैभव अग्रवाल, अनिल गुरनानी विजय नारायण करकने, गौरव गुरनानी, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमोल अग्रवाल, अमि कनकने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव राजेश चन्द्र गुप्ता द्वार किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here