झांसी। आयकर अधिवक्ता संघ (पंजी) झॉसी ने आज भारत के प्रथम महामहिम भारतरत्न डा० राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिन समस्त भारत के साथ अधिवक्ता दिवस संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना की अध्यक्षता में आयकर कार्यालय स्थित अधिवक्ता कक्ष में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा डा० राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त अवसर पर संघ के दो सदस्यों महेश चन्द्र अग्रवाल का विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय झॉसी तथा हरि कृष्ण सक्सेना का सदस्य, न्याय पीठ, सी0डब्ल्यू0सी0 झॉसी में नियुक्ति होने तथा संघ का सम्मान बढ़ाने पर श्रीफल देकर तथा शाल उढाकर सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज पुनः आवश्यकता है पुराने युग को दोहराने की जिसमें सक्रिय योगदान अधिवक्ताओं का रहा था। अधिवक्ता ही एक ऐसी कडी है जो उस चिनगारी को जन्म देती है जिससे बृहद स्तर पर विकास की आग फैल सकती हैं जैसे देश की स्वतंत्रता के लिये तब के अधिवक्ता महात्मा गाँधी, डा०राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, पं0 जवाहर लाल नेहरू ने देश भक्ति की चिगांरी जलाकर पूरे देश में स्वतंत्रता की अलख जगा दी थी। संघ के संरक्षक मोहनजी गुप्त द्वारा कहा गया कि वकीलों को अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुये करदाता का हित सर्वोपरि मानना चाहिये। उक्त अवसर पर विजय नारायण कनकने, अभय शर्मा, वैभव अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। उक्त अवसर पर अनिल गुरनानी, राकेश झॉ. गौरव गुरनानी, अमित कनकने, पीयूष सक्सेना, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमोल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव राजेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। अन्त में सभी का आभार रूप नारायण शुक्ला द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





