झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा कमल सिंह कॉलोनी में दस दिन पूर्व दो रेलवे कर्मियो के घरों के ताले तोड़कर हुई लाखों की चोरी कांड की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए देर रात एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हजारों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में सीओ सदर प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ देर रात गस्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध युवक निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास आता दिखाई दिया। जिसे रोकने पर वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने घेरबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक थैला बरामद किया। जिसमे एक सोने की अंगूठी, पायल, 24 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर चोर ने बताया की यह माल उसने दस दिन पूर्व कमल सिंह कॉलोनी में एक रिटायर्ड रेल कर्मी और एक रेल कर्मी के घरों के ताले तोड़कर चोरी की थी उसी का माल है। जिसे वह बेचने जा रहा था। पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम मध्यप्रदेश के जिला धार निवासी महेश पुत्र कल्लू बताया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






