झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा मन्दिर के पीछे स्थित दुर्गा पंडाल से देर रात एक युवक द्वारा वहां रखे दान पत्र को तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना आज सुबह मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें चोरी करते दिखाई दे रहे युवक को पकड़ कर चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है। खाती बाबा मन्दिर के पीछे शेयर वुड कॉलेज के पास रहने वाले रोहित उपाध्याय ने बताया कि वह लोग करीब बीस वर्षों से मां पीतांबरा दुर्गा उत्सव समिति के नाम से दुर्ग प्रतिमा स्थापित कराते चले आ रहे है। इस बार भी मां की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। पंडाल ने देर रात क्षेत्र का रहने वाला एक युवक आया और दानपात्र को तोडकर उसके अंदर रखे करीब दस से बारह हजार की नकदी चोरी कर ले गया। इस घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें चोरी करने वाले को पहचान कर उससे चोरी की नकदी बरामद कर उसे हिदायत देते हुए भगा दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


