Home उत्तर प्रदेश महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय का सप्त...

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

20
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के विशेष शिविर का उद्घाटन मलिन बस्ती खुशीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ । उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी रहे। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय की स्वयंसेविकाओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात उद्घाटन सत्र में डॉ. मुन्ना तिवारी द्वारा स्वयं -सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्राचार्य डॉ.अनुभा श्रीवास्तव द्वारा स्वयं- सेविकाओं को आशीर्वचन प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में मुख्य अतिथि व प्राचार्य एवं प्राध्यापक, स्वयंसेविकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया । द्वितीय बौद्धिक सत्र में बिपिन बिहारी कॉलेज के डॉ.सत्य प्रकाश गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए गए ।उन्होंने पॉलिथीन प्रदूषण व जल संरक्षण संबंधी बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू सिंह कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय शंकर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी- इकाई प्रथम प्रथम द्वारा किया गया । इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. बी .बी त्रिपाठी, महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here