Home उत्तर प्रदेश नारी शक्ति वंदन रन प्रतियोगिता का शुभारंभ

नारी शक्ति वंदन रन प्रतियोगिता का शुभारंभ

27
0

झाँसी। झांसी किले से शुभारंभ हुई नारी शक्ति वंदन रन प्रतियोगिता का शुभारंभ तड़के 6 बजे अतिथियों द्वारा झड़ी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। बुधवार की सुबह छह बजे रानीलक्ष्मी बाई किले से NCC महानिदेशालय के निर्देशानुसार “नारी शक्ति वंदन रन” का आयोजन हुआ।,31आर्म्ड डिवीजन कमांड JCO, PI स्टाफ, ANO व NCC कैडिट की उपस्थिति रही।जिसमे उत्तराखंड निदेशालय की मेजर शशि मेहता द्वारा बढ़ाये जा रहे इस कदम “नारी शक्ति वन्दन रन” जो नारीशक्ति को समर्पित है जिससे महिलाओं में उत्साह व आत्मविश्वास का संचार करेगी। ये झाँसी से दिल्ली 470 km की दौड़ है 6 दिन में 80 km रोज दौड़ने का लक्ष्य जिसे वे पूरा करेंगी है। जो उत्तप्रदेश,मध्यप्रदेश के ग्वालियर आगरा मथुरा होते हुए नई दिल्ली करिअप्पा परेड ग्राउंड पर समाप्त होगी, मंच पर आसीन वीर नारियों में श्रीमती रक्षपाल कौर व श्रीमती संतोष कुमारी का सम्मान JCO मेजर MK माथुर 31 आर्म्ड कमांड ने शॉल देकर किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here