Home उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ

अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ

26
0

झांसी। महानगर आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजकीय संग्रहालय में लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में शनिवार को उनके जीवन और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजित किया गया प्रदर्शनी का उदघाटन सांसद अनुराग शर्मा, जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, मेयर बिहारी लाल आर्या, एवं एम एल सी रामतीर्थ सिंघल, कुलदीप, अर्पित दास महाराज ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में न्यायप्रिय शासन, धार्मिक सहिष्णुता, और समाज कल्याण के कार्यों से इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने बताया कि उनकी जयंती के अवसर पर महानगर के विद्यालयों, पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न संगोष्ठियों, सामाजिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी आयोजनों के माध्यम से उनके विचारों को जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है।जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि रानी अहिल्याबाई का त्याग, प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे महान राष्ट्र निर्माताओं के विचारों को घर-घर पहुंचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने रानी अहिल्याबाई को तप, त्याग और न्याय की प्रतीक बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी देना अति आवश्यक है।इस अवसर पर मौजूद संयोजक पुनीत अग्रवाल, राजेश पाल, जगदीश कुशवाहा, अनुज नीखरा, हेमंत पांचाल, नीता अवस्थी, सलिल तिवारी, अभिषेक जैन, दिगंत चतुर्वेदी, हेमंत खानताल, संगम हयारण, रश्मि हयारण, सोनम चौहान, नेहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here