झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत बरूआ सागर थाना पुलिस ने मासूम बालिका के साथ बलात्कार करने के प्रयास के आरोपी 15 हजार के इनामिया को आज बरूआ सागर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर थाना प्रभारी राजेंद्र रावत अपनी पुलिस टीम के साथ देर रात अपराधियों की धर पकड़ में लगे थे। तभी सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति कही भागने की फिराक में हाईवे रोड के पास खड़ा हुआ है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम उमेश कुशवाहा निवासी घसर पुरा बताया। थाना प्रभारी ने बताया पकड़ा गया आरोपी करीब एक माह से सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना करने के प्रयास में वांछित चल रहा था। इस पर झांसी पुलिस की ओर से पंद्रह हजार का इनाम घोषित था। आज पुलिस को इस इनामिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






