Home उत्तर प्रदेश इनामिया बदमाशों ने बबीना थानाध्यक्ष पर चलाई गोली, जबावी कार्यवाही में एक...

इनामिया बदमाशों ने बबीना थानाध्यक्ष पर चलाई गोली, जबावी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तड़के पांच बजे हुई मुठभेड़, तमंचा कारतूस ओर हजारों कीमत का तार बरामद

27
0

झांसी। पिछले काफी समय से बबीना में सक्रिय होकर सोलर प्लांट से कॉपर का हजारों कीमत का तार चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड ओर उसके साथी से आज तड़के बबीना पुलिस का आमना सामना हो गया। पुलिस ने जैसे ही उनके पास पहुंचने का प्रयास किया। एक बदमाश ने बबीना थाना प्रभारी पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। जिसमे पुलिस से बचकर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इधर दूसरे बदमाश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनो कब्जे से हजारों कीमत का सोलर प्लांट से चोरी किया गया तार ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर एसएसपी की ओर से पंद्रह पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित था। झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बबीना में स्थित सोलर प्लांट से काफी समय से कॉपर का तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था। इस गिरोह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था। मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने इसके खुलासे के लिए बबीना पुलिस को निर्देशित करते हुए बदमाशों पर पंद्रह पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसएसपी के निर्देशन में बबीना थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया अपनी टीम कॉन्स्टेबल हरेंद्र सिंह, अमित व अन्य पुलिस बल के साथ अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थे। तभी आज तड़के पांच बजे चर्च रोड पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे बबीना थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए और बदमाश भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें भागते हुए एक बदमाश आशीष राजपूत निवासी बूढ़पुर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी धर्मेंद्र राजपूत निवासी करगुवा चिरगांव ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हजारों कीमत का चोरी का कोपर तार बरामद करते हुए दो तमंचे चार जिंदा एक खाली खोखा कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था और लगातार वारदातों को अंजाम देने का प्रयास में रहता था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here