Home Uncategorized वार्ड नंबर 43 में बिना अनुमति गैस पाइप लाइन के लिए खोद...

वार्ड नंबर 43 में बिना अनुमति गैस पाइप लाइन के लिए खोद डाली सड़क, जिम्मेदारों ने पल्ला झाड़ा, पोर्टल पर शिकायत के बाद भी बने मौन

24
0

झांसी। इन दिनों गैस पाइप लाइन डालने का कार्य जोरों पर चल रहा है। लेकिन गैस पाइप लाइन डालने वाली कम्पनियां कही कही पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदने की नगर निगम से अनुमति लिए बगैर ही सड़कों का सत्यानाश कर रही। सैंकड़ों शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार इन पर कार्यवाही करने से पल्ला झाड़ते हुए एक दूसरे पर कार्यवाही की वॉल फेंक देते है। कुछ यही हाल सीपरी बाजार के आदर्श नगर वार्ड नंबर 43 में हुआ। आठ जुलाई को गैस पाइप लाइन डालने के लिए सुबह से तेजी से खुदाई शुरू कर दी गई। इस संबंध में ठेकेदार से नगर निगम की परमिशन मांगी गई तो वह नहीं दिखा सका। इसकी शिकायत नगर निगम के जेई से की गई तो जेई ने पल्ला झाड़ लिया। नौ जुलाई को नगर निगम के पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई। अपर नगर आयुक्त को भी बताया गया। लेकिन चार दिन गुजरने के बाद भी नगर निगम की किसी टीम ने मौके का निरीक्षण नहीं किया ओर पाइप लाइन डालने वाले खुदाई कर सड़क की हालत बदसूरत कर चले गए। भारी बारिश होने के कारण पूरे इलाके में जल भराव हो रहा है। यह हालत सिर्फ इसी जगह की नहीं नगर निगम के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकार के लाखों करोड़ों खर्च कर बनाई गई सभी गली मोहल्लों सड़कों का हो गया है। जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here