
झांसी। प्रयागराज से उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे पांच के इनामिया अतीक अहमद के पुत्र असद और उसके शूटर गुलाम को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा की माफिया को मिट्टी में मिला दिया एसटीएफ को बधाई।जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम पर पांच लाख रुपए का इनाम था। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने इनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया था। यूपी एसटीएफ को इनकी झांसी लोकेशन मिली थी। लोकेशन पर यूपी एसटीएफ ने झांसी में डेरा डाल लिया था। आज इनकी लोकेशन बड़ागांव के पास जंगलों में मिली। जहां एसटीएफ का असद और गुलाम से आमना सामना हो गया। असद और गुलाम ने यूपी एसटीएफ पर फायरिंग की। जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग कर दी। जिसमे असद और गुलाम ढेर हो गए। मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी के ढेर होने की सूचना पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते कहा की माफिया को मिट्टी में मिला दिया एसटीएफ को ढेरों बधाई। एसटीएफ ने इनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए है। सूचना पर झांसी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






