झांसी। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान में जहां एक ओर आम जन का बुरा हाल हो रहा। ऐसे में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पानी का इंतजाम करते है। लेकिन इस भीषण गर्मी में न तो बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हो पा रही ओर न ही पानी सप्लाई की। इसके पीछे कही न कही विभागीय अफसरों की लापरवाही भी सामने आती है। ऐसा ही पानी सप्लाई का मामला सीपरी बाजार क्षेत्र मसीहा गंज नाल गंज का है। जहां पांच वार्डो की सप्लाई एस आई सी स्कूल के बगल में बनी पानी की टंकी और पहाड़िया पर बनी पानी की टंकी से होता है। लेकिन भीषण गर्मी में पानी को लेकर मच रही त्राहि त्राहि के चलते पानी की टैंकरों की सप्लाई की जा रही जिससे लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न न हो। लेकिन इसके बावजूद सीपरी बाजार क्षेत्र की पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण टैंकरों से होने वाली पानी की सप्लाई में टैंकर ठेजेदार अलग से पानी नहीं बना रहे और न ही पाताल से खोद कर ला रहे। इसलिए यह समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड नंबर 46 के पार्षद कन्हैया कपूर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की सीपरी क्षेत्र में पांच वार्डो में दो पानी की टंकियों से घरों में पानी सप्लाई होता है। इस समय गर्मी के चलते पानी की समस्या होने पर टैंकरों से मोहल्ले और वार्डों में पानी की सप्लाई टैंकर से कराई जा रही है। यह टैंकर नाल गंज में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक पाइप लाइन से पानी भरते है। जबकि वही समय पानी आने का और टंकियों में पानी भरने का है। लेकिन टैंकरों में पानी सुबह से भरने से यह दोनो टंकिया पूरी नहीं भर पाती और समय पर पानी की सप्लाई भी बंद हो जाति है। जबकि टैंकरों में जाने वाला पानी आधा तो सड़कों पर फैलता हुआ जाता है। वार्ड मोहल्लों में लोगों को हर घर में टैंकर से चार पांच बाल्टी पानी ही मिलता है। इधर टैंकरों में पानी भरने के चलते टंकिया खाली रहती है, ओर पानी आने का समय खत्म होने के बाद वह घर भी नही पाती। इसलिए यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और जल निगम अफसरों से मांग करते हुए कहा है कि सिपरी बाजार में पानी के टैंकरों का पानी भरने का समय बदला जाए या फिर पानी की सप्लाई का समय बढ़ाया जाए जिससे दोनो टंकिया में पानी भरने पर पांच से अधिक वार्डो में पानी समय पर घरों में पहुंच सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






