झांसी। तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र में पानी सप्लाई के दौरान टैंकर चालक की हुई मारपीट की घटना में आरोपियों के खिलाफ गंभीर कार्यवाही की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता ने जिले के पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिया। उन्होंने मांग करते हुए कहा की जिन आरोपियों ने टैंकर चालक की मारपीट की ओर कई घंटे तक पानी सप्लाई रुकी रही इस आधार पर आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की भी धारा बढ़ाई जाए।जानकारी के मुताबिक झांसी डिविजन जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र देते हुए बताया की 17 जुलाई को जिला प्रशासन के निर्देशन पर पंचवटी कॉलोनी निवासी बीरू कुशवाह टैंकर लेकर क्षेत्र में पानी सप्लाई करने जा रहा था। जहां रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उसकी मारपीट की जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उन्होंने बताया की इस घटना में पुलिस ने साधारण धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि कई घंटे पानी सप्लाई न पहुंचने पर सरकारी कार्य में बाधा भी डाली गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा की प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाए और गंभीर कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






