झांसी। दंपत्ति से लूटकांड के आरोप में फरार चल रहे दो इनामिया बदमाशों से आज फिर स्वाट ओर उलदन थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक बाइक, सोने चांदी के जेवरात, नकदी तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अवराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज स्वाट टीम ओर उलदन थाना पुलिस ने ग्राम रेवन के पास जंगलों में बदमाशों की सुराग रसी की। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस कर तमंचे से फायर किया और भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली ग्राम रेवन निवासी मुकेश के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी दिनेश निवासी कटेरा ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से गत दिनों दंपत्ति के से हुई लूटकांड के सोने चांदी के जेवरात और नकदी तीन हजार रुपए ओर दो तमंचे कारतूस बरामद कर लिए। आपको बता दे कि दंपत्ति से लूटकांड में पांच आरोपियों को स्वाट ओर उलदन थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। यह दो आरोपी फरार चल रहे थे जिन पर झांसी एसएसपी की ओर से पंद्रह पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया था। आज दोनों फरार बदमाश पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






