Home उत्तर प्रदेश डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन, युवाओं...

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह

23
0

झाँसी। महाकाली चुनरी यात्रा समिति के तत्वाधान एवं संघर्ष सेवा समिति के संयोजन में सप्तमी के अवसर पर विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक राहुल सनातनी एवं सहयोगियों द्वारा तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। यह यात्रा तालपुरा बड़ी काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर कसाई मंडी, गोविंद चौराहा होते हुए खुशीपुरा स्थित ट्यूबवेल पर समाप्त हुई। इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में युवा एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। डीजे पर माता रानी एवं हिंदुत्व के गानों पर सभी भक्तगण थिरकते नजर आये। पालकी में माता रानी का भव्य दरबार वातावरण को सुशोभित कर रहा था। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा नवदुर्गा सत्य और अधर्म पर सत्य और धर्म की जीत का प्रतीक त्यौहार है। हमारे धर्म में मां को आदि शक्ति के रूप में माना जाता है, इसीलिए हमारे देश में महिलाओं का आदर होता है, कन्याओं को देवी के रूप में पूजा जाता है। वर्तमान में युवाओं में धर्म के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है धार्मिक कार्यों में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही नैतिकता का भी संवर्धन होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुमित वर्मा, प्रशांत वर्मा, अमित कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, राहुल वर्मा, रवि वर्मा एवं ऋषभ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से लखन लाल सक्सेना, प्रमेन्द्र सिंह, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here