झांसी। कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने और साजिश रचने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण समेत कई लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस प्रकरण में गत दिवस पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति विष्णु राय को जेल भेजने के बाद आज दो ओर व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक डेढ़ सप्ताह पूर्व कन्नौज से झांसी न्यायालय तारीख पेशी पर लाने ले जाने के दौरान कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के मामले लेखराज समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने कुख्यात को छुड़ाने की साजिश रचने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमे की जांच कर रही नवाबाद थाना पुलिस ने जांच में दो अन्य आरोपियों की घटना में संलिप्तता पाए जाने पर रविवार को रंजित राय पुत्र शोभाराम तथा दिन दयाल कुशवाह निवासी चंदेरा जिला टीकमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






