झांसी । वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स कल्याण समिति के प्रथम प्रदेश सम्मेलन एवं शिवपुरी रोड मुरारी नगर स्थित प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष राधेकृष्ण तिवारी (गोरखपुर) ने किया। उद्घाटन समारोह में कल्याण समिति के कार्य वाहक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रावत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द सोनी एड.की उपस्थिति में कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात गोरखपुर से आए समिति के अध्यक्ष राधाकृष्ण तिवारी व मुख्य अतिधि का स्वागत सीपरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द सोनी, प्रदेश मंत्री अजय सक्सेना ने किया। सम्मेलन को स्वर्णकार सहकारिता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा शंकर सिंह, संतोष कुमार सोनी, ओ जी. एन. तिवारी (बरेली) आदि वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए एकजुटता व संगठन की मजबूती पर जोर दिया। सम्मेलन में बरेली, ललितपुर, बाँदा, तालबेहट एवं झांसी सहित अन्य क्षेत्रों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


