झांसी। अरविंद हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की तलाश में एसपी सिटी के नेतृत्व में लगी थाना सीपरी बाजार पुलिस की दो इनामिया बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की बंदूक की गोली चलने से एक इनामिया बदमाश अरविंद हत्याकांड के आरोपी घायल हो गया। वही दूसरे ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। देर रात हुई पुलिस ओर बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी ओर फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची साक्ष्य ओर जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की अरविंद हत्याकांड में अब तक ग्यारह हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक आठ सितंबर को दिनदहाड़े हुई ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपियों में से अब तक पुलिस ने ग्यारह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रिंकू यादव ओर उसके साथी फरार चल रहे जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। इधर हत्यारोपियों पर एसएसपी बीबीजीटीएस ने 25=25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। देर रात एसपी सिटी प्रीति सिंह के नेतृत्व में थाना सीटो बाजार पुलिस अरविंद यादव हत्याकांड के अभियुक्तों की तलाश में लगी थी। तभी देर रात पुलिस टीम का ग्राम आरी नहर की पुलिया के पास दो संदिग्धों से आमना सामना हो गया। दोनो ही पुलिस टीम को देख भागने लगे और पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए अभियुक्त पर फायरिंग की। जिससे एक गोली एक अभियुक्त ग्राम भोजला निवासी अनिल यादव के पैर में जा लगी ओर वह घायल हो गया। वही दूसरे आरोपी कैलाश उर्फ पप्पू ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


