Home Uncategorized सीएम डैशबोर्ड बोर्ड में फैमली आईडी की स्थिति संतोषजनक न होने पर...

सीएम डैशबोर्ड बोर्ड में फैमली आईडी की स्थिति संतोषजनक न होने पर लगाई फटकार, दिए सुधार लाए जाने के निर्देश, बीडीओ/ ईओ नगर पालिका फैमली आईडी शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें : डीएम    

44
0

 

 

झांसी । मई की अपेक्षा जून में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में काफ़ी सुधार देखने को मिला है। जनपद झाँसी 13वें स्थान पर आ गया है, इसे और बेहतर बनाने के लिए अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करना सुनिश्चित करें।

आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। उन्होंने प्रदेश में जनपद की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत दी और “बी”,”सी”,”डी” रैंक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत रूचि लेकर कार्य करने का सुझाव देते हुए रेगुलर रेल फीडिंग करने वाले विभागों को लगातार पोर्टल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि रैंकिंग में और सुधार लाया जा सके।

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने फैमली आईडी सहित डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, पंचायती राज विभाग कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोक निर्माण विभाग कि सेतुओं का निर्माण एवं नई सड़कों का निर्माण, पर्यटन विभाग की राज्य योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को टारगेट करते हुये कहा कि सभी योजनाओं में कम अंक प्राप्त होने से जिले की रैंकिंग में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ,यदि बेहतर अंक प्राप्त होते तो जनपद प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त कर सकता था, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करें और कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रम विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग सहित ऐसे विभाग जहां रेगुलर फीडिंग की जाती है, वहां अधिकारी स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करते हुए फीडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी पैरामीटर में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए रैंकिंग सुधारी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना अवश्य सुनिश्चित करें।

माह जून के जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यों से संबंधित) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने नियोजन विभाग कि फेमली आईडी योजना की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत फेमिली आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को फेमिली आईडी कि अलग से विभागीय समीक्षा करने के निर्देश दिए ताकि कार्य को त्वरित और पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जा सके।

बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी ने विभागवार विकास से संबंधित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए विभागीय रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए योजनाओं की सही जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को भी प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने नोडल विभाग पर्यटन की प्रगतिशील योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कार्यदायी संस्था सहित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि भौतिक प्रगति के सापेक्ष प्रगति को बढाते हुए सभी कार्य पूरे किए जाएँ।

डीएम मृदुल चौधरी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजनान्तर्गत जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा।

नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को टारगेट किया जिनकी जनपद में रैंकिंग बी,सी,डी श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें ताकि रैकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, डीएफओ नीरज कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेश कुमार,डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here