झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करौंदी माता मन्दिर के पीछे देर रात एक दर्जन बकरियों पर हुए हमले की घटना को लेकर शेर या तेंदुआ की आने की आहत से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वही वन विभाग झांसी के रेंज दरोगा प्रद्युम्न सिंह ने यह हमला कुत्तों के द्वारा किया गया बताया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो दो कुत्ते वहां घूमते नजर आए साथ ही मौके पर जो पंजों के निशान पाए गए वह कुत्ते के है। उन्होंने कहा बरसात में जमीन की मिट्टी गीली हो जाती है जिससे छोटा से छोटा पैर रखने पर वह फैल जाता है। उन्होंने तेंदुआ, ओर लाखड़बग्घ की अफवाह पर विराम लगा दिया है। आपको बता दे कि रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिजवाहक के करौंदी माता मंदिर के पीछे राजाराम प्रजापति 55 पुत्र शांताराम और प्रकाश प्रजापति 50रहते हैं दोनों की ही पास में मकान बने हुए हैं तथा घर से 50 मीटर दूरी पर एक बड़ा बना हुआ है जिसमें दोनों की बकरियां बांधी जाती हैं देर शाम 8 बजे इनकी मां फूलवती बाडे में बकरियों को बांधकर आई थी जब सुबह जाकर देखा तो बाड़े के अंदर आठ बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थी जिनमें कुछ के पेट को खाया गया था तथा कुछ का गला दबाकर मरा गया था वहीं पास में ही चार बकरियां भी घायल अवस्था में पड़ी थी मां की आवाज सुनकर परिवार वाले भी पहुंच गए मोहल्ले के लोग भी शोर शरावा होने पर पहुंच गए रक्सा पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में किसी बड़े जानवर जैसे लकड़बग्घे के हमले के बारे में पता चला है फिलहाल वन विभाग और पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल वन विभाग के झांसी रेंज के उपनिरीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो कुत्ते आए हुए है। आशंका जाहिर की जा रही है कि उन्हीं कुत्तों ने बकरियों पर हमला किया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


