Home उत्तर प्रदेश सिजवाहा में बस ओर ट्रक की टक्कर, सवारियां बाल बाल बची, बस...

सिजवाहा में बस ओर ट्रक की टक्कर, सवारियां बाल बाल बची, बस क्षतिग्रस्त, सेल टैक्स की टीम को देख भागते समय हुआ हादसा

21
0

झांसी। सेल टैक्स विभाग की टीम की चेकिंग के दौरान बचने के लिए भागने वाले ट्रक चालक लगातार घटनाएं कर रहे है। टीम की चेकिंग के चलते हो रही इन घटनाओं की ओर जिम्मेदार मौन बने बैठे है। जिम्मेदारों के मौन धारण करने से कही कोई बड़ी घटना न घट जाए इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। इसी प्रकार शनिवार की सुबह सेल टैक्स विभाग की टीम रक्सा में सिजवाहा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसे टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ट्रक को तीव्रगति से भगाता हुआ ले गया ओर कुछ दूरी पर खड़ी बस क्रमांक यूपी 75 ए टी 5456 में जोरदार टक्कर मार दी। जब तक बस के अंदर बैठी सवारियां ओर चालक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक को लेकर चालक भाग निकला। इस ट्रक से बस में टक्कर लगने पर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ओर उसमें बैठी सवारिया बाल बाल बच गई। बस 35 सवारियों को लेकर खागा फतेहपुर से सूरत जा रही थी। यह घ्यान शनिवार की सुबह हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी रक्सा ने बताया कि उनके पास कोई शिकायती पत्र नहीं आया है। आपको बता दे सेल टेक्स विभाग इस चेकिंग के चलते पहले भी कई दुर्घटनाएं हुई है। कई बार समाचार प्रकाशित भी हुए लेकिन आज तक चेकिंग करने वाली टीम या जिम्मेदारों ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई योजना नहीं बनाई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here