Home Uncategorized मल्लखम्ब चैंपियनशिप-गुनगुन श्रीवास ने ऑल राउंड चैंपियनशिप में द्वितीय और एपरेटरस चैंपियनशिप...

मल्लखम्ब चैंपियनशिप-गुनगुन श्रीवास ने ऑल राउंड चैंपियनशिप में द्वितीय और एपरेटरस चैंपियनशिप में सोनिया कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया प्रदेश का नाम गौरवान्वित

23
0

झांसी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-19 हरियाणा पंचकूला में एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की टीम ने कीर्तिमान स्थापित किया है।एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव रवि प्रकाश परिहार ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स पंचकूला हरियाणा में विगत 8 से 12 जून तक आयोजित मल्लखम्ब प्रतियोगिता में गुनगुन श्रीवास ने ऑल राउंड चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है और एपरेटरस चैंपियनशिप में रोप मल्लखम्ब पर सोनिया कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर झांसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम गौरवान्वित किया है ।दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु रवि प्रकाश परिहार एवं अनिल कुमार पटेल को दिया है। एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव सरावगी , उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, कोच खुशी कुशवाहा एवं अभिषेक आर्य ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। खेलो इंडिया टीम में बालिका वर्ग में सोनिया कुशवाहा, रिया साहू ,मुस्कान सिंह कुशवाहा, पायल गौतम ,गुनगुन श्रीवास एवं दीपशिखा और बालक वर्ग में अमन कुमार, अनुज यादव, बचन सिंह परमार ,कौशल, ओम साहू, एवं सुमित कुशवाहा खेलो इंडिया यूथ गेम मल्लखम्ब की टीम में शामिल रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here