झांसी
झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे महिला ओर पुरुष को दबोच कर उनके कब्जे से तीन लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। बताया जा रहा है पकड़े गए युवक ओर उसकी प्रेमिका ने मिलकर परिवार वालों को बीस दिन पूर्व नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर घर से लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने चोरीकांड की घटना का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक नई बस्ती निवासी नवल किशोर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 1 जून 2025 की रात उसके छोटे पुत्र यशवंत की पत्नी रीना ने अपने साथी पूछ थाना क्षेत्र के अमरोख निवासी रिंकू के साथ मिलकर उसे व उसके परिवार ओर पुत्र को देर रात पेयजल में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और घर से सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी। आज कोतवाली पुलिस ने रिंकू ओर रीना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए जेवरात सोने का हार, मंगलसूत्र, पायल, सहित सोने चांदी के जेवरात और तीन हजार की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए जेवरातों की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


