झांसी। झांसी की रहने वाली हसीन महिला ओर उसके गिरोह का ललितपुर पुलिस ने खेल खत्म कर दिया। झांसी में संगठित गिरोह बनाकर महिला ओर उसके साथी गैर जनपद के लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर बंधक बनाकर उनसे लाखों रुपयों की डिमांड करते थे। इस गिरोह का आज ललितपुर पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए हनी ट्रैप में फंसे ललितपुर के युवक को सकुशल बरामद कर महिला समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, ओर फिरौती के मांगे गए एक लाख की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस टीम इस गिरोह की अन्य महिलाओं समेत उनके साथियों की तलाश कर रही है।आपको बता दे कि झांसी के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र देवलाल चौबे का अखाड़ा स्थित एक मकान में काफी लंबे समय से अनैतिक कारोबार होता चला आ रहा था। साथ ही इस मकान में अपराधिक किस्म के लोगों के आने जाने उनकी चहल कदमी से पूरा इलाका दहशत में रहता था। यहां रहने वाली एक महिला अपने साथियों के साथ यह अनैतिक कारोबार चलाती थी। इसकी पोल आज उस समय खुल गई जब जिला ललितपुर की स्वाट, सर्वेलेंस सहित कई पुलिस टीमों ने झांसी के देव लाल चौबे का अखाड़ा स्थित इस महिला के आवास पर छापा मारकर इस महिला किरण ओर उसके दो साथी गुरसराय के ग्राम सिगार निवासी अखिलेश अहिरवार और ललितपुर के जाख़लोंन छपाई निवासी सत्येंद्र परमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फिरौती की रकम एक लाख रूपया तीन मोबाइल फोन बरामद करते हुए ललितपुर निवासी बंधक युवक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम सभी को अपने साथ ललितपुर ले गई। शनिवार को ललितपुर एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई महिला किरण ओर उसके साथी अन्य महिलाओं के साथ हनी ट्रैप का खेल खेला करते थे। यह गिरोह महिलाओं से लोगों को फोन पर बात करवा कर उन्हें अपने जाल में बिछा कर झांसी देव लाल चौबे का अखाड़ा बुलाकर उनकी अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उन्हें बंधक बनाते थे फिर उसे शोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। उन्होंने बताया कि गत रोज ललितपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि लल्लू चौबे को झांसी में हनी ट्रैप का शिकार बनाते हुए बंधक बना लिया और तीन लाख रुपए की डिमांड कर रहे न देने पर शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने ओर जान से मारने की धमकी दे रहे। एसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों एक गठन कर तत्काल सर्व लांस की मदद से पुलिस टीम ने झांसी देव लाल चौबे का अखाड़ा स्थित आवास में छापेमारी कर महिला किरण उसके दोनों साथियों को दबोच कर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






