झांसी। मऊरानीपुर का रिश्वतखोर दरोगा एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। टीम उसे अपने साथ लेकर थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
मऊरानीपुर कोतवाली में पर तैनात विनीत दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने दर्ज मुदकमे में धारा बढ़ाने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिसे हिरासत में लेकर टीम झाँसी कार्यालय के लिए रवाना हो गई। जहां उसके साथ पूंछताछ की जा रही है।
बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात विनीत कुमार दरोगा द्वारा ग्राम मेलोनी निबासी अखिलेश कुमार से दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा एंटी करप्शन टीम से की गई। जिसे आज टीम ने मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


