Home उत्तर प्रदेश झांसी में मॉकड्रिल में आपात स्थिति खुद कैसे सुरक्षित करें तरीके बताए,...

झांसी में मॉकड्रिल में आपात स्थिति खुद कैसे सुरक्षित करें तरीके बताए, बोले अफसर इमरजेंसी में घबराए नहीं

21
0

झांसी। भारत का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। जिसको लेकर पाकिस्तान तनाव पूर्ण स्थिति में है। पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकामयाब करने के लिए देश भर में ओर प्रदेश में भर में चलाए जा रहे मॉकड्रिल में लोगों को आपात स्थिति में कैसे खुद को बचाए इसके तरीके बताए साथ ही अफसरों ने कहा इमरजेंसी में घबराए नहीं बल्कि समझदारी से काम ले। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे भारत देश में पाकिस्तान ओर आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन जारी था। इधर रक्षा मंत्रालय के निर्देशन पर देश भर में कई राज्यों और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सात मई को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। सरकार के निर्देशन पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के निर्देश पर बुधवार को एसएसपी बीबीटीजीएस मूर्ति के नेतृत्व में झांसी पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि आग लगने के दौरान क्या करना चाहिए, हमला होने पर क्या करना चाहिए, आपात स्थिति में कैसे खुद को संभाला जाए। वही मौजूद अफसरों ने बताया कि इमरजेंसी में घबराए नहीं समझदारी से काम ले की कैसे खुद को सुरक्षित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी, सहित पुलिस ओर जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही वॉलेंटियर, नागरिक सुरक्षा संगठन सहित कई सामाजिक संस्थाएं ओर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here