Home उत्तर प्रदेश झांसी में असलाह धारी बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम,...

झांसी में असलाह धारी बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम, विरोध करने पर दंपत्ति को पीटा, आठ लाख कीमत के जेवरात ले गए बदमाश

26
0

झांसी। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बकुआ में दी रात असलाह धारी बदमाशों ने एक दंपत्ति के घर पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर दंपत्ति की मारपीट कर बंदूक की वट मारकर सर फोड दिया और करीब आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूट कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की सुरागरसी शुरू कर दी है। वही सीओ ने कहा कि कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इधर देर रात हुई डकैती कांड की घटना से पूरे इलाके में दहशत माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बकुआं में रहने वाले राममिलन राजपूत अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी कुछ बदमाश हाथों में असलाह लेकर उसके घर की छत से लोहे का जाल काट कर अंदर घुस आए। तभी आहट आने पर राम मिलन ओर उसकी पत्नी जाग गए। बदमाशों ने राम मिलन के सर पर बंदूक की वट मार दी। जिससे वह लहू लुहान होकर गिर गया। वही बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को लातों से मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने दूसरे कमरे में दो रहे उसके पिता के कमरे की बाहर से कुण्डी लगाकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और पचास हजार से अधिक की नकदी लूट कर भाग गए। राम मिलन ने किसी प्रकार डायल 112 पर पुलिस को सूचना दीं। जब तक पुलिस वहां पहुंची बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल के दौरान दो जिंदा कारतूस बरामद किए। वही घटना की सूचना पर पुलिस बल ओर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here