Home उत्तर प्रदेश जनपद झाँसी एवं जालौन में कार्यदायी फर्म मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा कराये जा...

जनपद झाँसी एवं जालौन में कार्यदायी फर्म मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति अत्यन्त धीमी होने के कारण, आयुक्त द्वारा रोष व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति में सुधार लाएं : मंडलायुक्त कार्यदायी संस्थायें मशीनरी एवं मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करायें

24
0

झाँसी। मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में शासन की मंशानुरूप हर घर जल योजना के अंतर्गत निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु झाँसी मण्डल में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि मशीनरी एवं मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त न होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुये अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के कार्यो को समयान्तर्गत एवं गुणावत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनाओं की प्रगति के वास्तविक आंकड़े ही पोर्टल पर अपलोड कराये जायें। जनपद झाँसी एवं जालौन में कार्यदायी फर्म मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति अत्यन्त धीमी होने के कारण, आयुक्त महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य फर्मों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष धीमी होने के कारण आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित फर्मों एवं अन्य को कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण कराते हुये जल्द ही पेयजल आपूर्ति चालू करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य अभियंता जल निगम ने बताया कि मण्डलान्तर्गत कुल 30 नग योजनाएं निर्माणाधीन है, जिनकी औसत प्रगति 55 प्रतिशत है तथा अनुबन्धित लागत रु 3904.23 करोड़ है। उन्होंने कहा कि जनपद झाँसी में 10 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित निर्माणाधीन है, जिनमें 648 ग्राम सम्मिलित है। जनपद झांसी में योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि गुलारा ग्राम समूह पेयजय योजना में 03 ग्रामों में, बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना में 06 ग्रामों में एवं पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना में 04 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है, शेष ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु कार्य कराये जा रहे है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 04 नग योजनायें सतही श्रोत पर एव 01 नग योजना नलकूप पर आधारित है, जिसके अन्तर्गत 255 नलकूप निर्मित किये जाने हैं। उक्त योजनाओं में कुल 856 ग्राम सम्मिलित है। जनपद ललितपुर में 15 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित है, जिनमें 500 ग्राम सम्मिलित है। जनपद ललितपुर में लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना में 6 ग्रामों में, गौना – नाराइट ग्राम समूह पेयजल योजना में 4 ग्रामों में एवं मसौरा सिधवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना में 1 ग्राम में टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस माह के अन्त तक उक्त ग्राम में पेयजल आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। जनपद जालौन में ट्यूव बैल आधारित योजना से 30 ग्रामों ने पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गई है। अन्य ट्यूव वैल आधारित ग्रामों एवं सतही श्रोत पर आधारित ग्रामों पर जल्द ही पेयजल आपूर्ति चालू करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, झाँसी, जालौन, ललितपुर, मुख्य वन संरक्षक (झॉसी क्षेत्र) एवं अधीक्षण अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) तथा मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) झांसी, जालौन, ललितपुर एव कार्यों से संबंधित कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधियों एवं पी०एम०सी० टी०पी०आई० द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ललितपुर लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे झाँसी संजय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जालौन विशाल यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग झाँसी एस. एन. त्रिपाठी, मुख्य अभियंता जल निगम राकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता जल निगम झाँसी रणविजय सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगम झाँसी रणविजय सिंह सहित जनपद झाँसी, ललितपुर एवं जालौन के अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here