Home उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण माता अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती समारोह में उपस्थित रहेंगे

प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण माता अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती समारोह में उपस्थित रहेंगे

25
0

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि दिनांक 27 मई को प्रातः 11 बजे मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ०प्र० शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य के मुख्य आतिथ्य में माता अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 कार्यक्रम में पं० दीनदयाल उपाध्याय, सभागार में आयोजित किया जाना है। उन्होने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयन्ती समारोह में माता अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व एवं योगदान को सम्मानित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियां के तहत उच्च एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी/गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में माता अहिल्याबाई होल्कर के नैतिक विचारों को प्रसारित किये जाने हेतु उनके जीवन आवशों पर निबन्ध लेखन/प्रश्नोत्तरी/कविता/भाषण आदि कार्यक्रमों का आयोजन, माता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष पर जनपद के प्राचीन धरोहरों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार का कार्य कराते हुये आम जनमानस में इसकी महत्ता का विभिन्न डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना, उनके द्वारा स्थापित मंदिरों एवं नदी घाटों के सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता अभियान, माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन आदर्शों पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी एवं नाटकों का आयोजन, महिला सशक्तिकरण कार्यशाला एवं प्रेरणा रैली का आयोजन के साथ ही गरीब बच्चों के लिए किताबों का वितरण एवं महिलाओं एवं बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित नामित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासनादेश के क्रम में माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्बन्धी कार्यक्रमों को नियमानुसार आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश आयोजन में जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। साथ ही प्रत्येक आयोजन का सोशल मीडिया एवं संचार के अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी करायें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here