Home उत्तर प्रदेश बबीना में 25 कन्याओ के हुए हाथ पीले

बबीना में 25 कन्याओ के हुए हाथ पीले

24
0

झांसी। बबीना के गणेश मंदिर हाट के।मैदान में सहयोग विकास सेवा संस्था के बैनर तले 20 वे बबीना विवाह महोत्सव में 25 कन्याओ का समूहिक विवाह सममेलन कराया गया सभी दूल्हो कि बरात डाक बंगले से प्रारंभ की गई जो मेन रोड से होते हुये नगर भ्रमण कर हाट के मैदान पहुची जहाँ दूल्हा दुल्हन को क्रम बध बेटा कर क्रम से जय माला कराई गई संस्था द्वारा सभी जोड़ो को गिफ्ट के रूप में सोफा सेट, अलमारी, टीवी, पलन्द, ड्रेसिंग टेबिल, टेबिल, वर्तन, कपड़े सहित कई उपहार दिए गए सभी जोड़ो का टीका मुकेश वर्मा द्वारा किया गया इस मौके पर अतिथियों में अशोक कुमार जैन अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल झांसी

मुकेश वर्मा अध्यक्ष झांसी मीडिया क्लब, सागर राय द्वारा सभी अथिति का आभार व्यक्त किया गया ज्ञानचन्द्र जैन पलवीनदर सिंह नन्दा, चन्द्रप्रकाश राय, जीतू सोनी अरुण राय, आदर्श गुप्ता, पंडित राजेन्द्र शास्त्री, रवि पाठक, संजय राय, दीपक त्रिपाठी, दीन दयाल प्रधान, ललित साहू, सोनी सिकरवार, पोपो साहू, सन्दीप राजपूत, गोलू, पवन यादव, पहलवान कुशवाहा, फुंटी जैन, संजीव झा,आदि लोगो द्वारा सभी जोड़ो को अपना आर्शीवाद प्रदान किया गया अंत मे संस्था अध्यक्ष गोविंद यादव एवं प्रिन्स राज यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here