Home उत्तर प्रदेश बचपन के प्यार में बुरा फसा दरोगा जेल गया

बचपन के प्यार में बुरा फसा दरोगा जेल गया

25
0

झांसी। बचपन का प्यार बड़े होकर इतना महंगा पड़ेगा यह दरोगा ने कभी सोचा भी नही था। जिस थाना क्षेत्र में उसकी प्रेमिका रहती थी वही थाना में दरोगा की पोस्टिंग हो गई और वही पुराना प्यार जाग गया। स्थिति यह हुई की शादी न करने पर पहले दारोगा पर अश्लील हरकते करने का फिर बलात्कार करने का माला दर्ज हो गया। दो बार सहमति बनी शपथ पत्र भी तैयार हुआ लेकिन दरोगा को कोई फायदा नही मिला आखिरी में पुलिस जे उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक कानपुर के बर्रा निवासी दरोगा अभिषेक पोरवाल के गांव में रहने वाली युवती से उसका बच पन से प्यार चला आ रहा था। युवती की शादी होने के बाद वह झांसी में ही रहने लगी थी। कुछ ही दिनों बाद अभिषेक पोरवाल की भी पिता की जगह उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा की जगह नोकरी मिल गई और इत्तेफाक से उसकी पोस्टिंग भी नवाबाद थाना मे हुई। इसी थाना क्षेत्र में वह युवती भी रहती थी। दोनो की जब मुलाकात हुई तो बचपन का प्यार जाग आया। युवती का आरोप है की दरोगा अभिषेक पोरवाल ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब उससे शादी करने से इंकार कर रहा। इस पर नवाबाद पुलिस आरोपी दरोगा के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इस दौरान दरोगा और युवती के बीच समझोता भी हुआ और उन्होंने तीन चार बार कचहरी परिसर में शपथ पत्र भी तैयार किए। लेकिन हर बार युवती का मन बदलने से दरोगा की मुशीब्ते बढ़ती चली गई और आज वह जेल की सिंखचो में पहुंच गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here