Home उत्तर प्रदेश ताजियों का विसर्जन 09 अगस्त को

ताजियों का विसर्जन 09 अगस्त को

27
0

झाँसी। ताजिया कमेटी की बैठक अध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड की अध्यक्षता में जिला काजी भवन इतवारी गंज में हुई, जिसमें बताया कि यौमें आशुरा चन्द दर्शन के 09 अगस्त को है। इस दिन ताजिया, बुर्राक ,अखाड़ा, अलभ मस्जिद आदि का जुलूस प्रातः गन्दीगर का टपरा से प्रारम्भ होकर, सर्राफा बाजार,मानिक चौक, सिन्धी तिराहा होता हुआ रानी महल पर विसर्जित होगा और सभी इमारतें वापस अपने अपने इमामबाड़ो पर पहुँच जायेंगी।शायकाल पुनः अध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी द्वारा गन्दीगर टपरा पर मिसिल लगायी जायेगी और जुलूस सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, बड़ा बाजार होता हुआ, मुरली मनोहर मन्दिर पहुॅचेगा, जहां मुकाबला उपरान्त बुराके अपने अपने इमाम बाड़ो को वापस हो‌ जायेगी और ताजिये विसर्जन हेतु लक्ष्मी तालाब स्थित कर्बला में पहुँच जायेंगे।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मन खान,कोषाध्यक्ष सलीमउद्दीन, पप्पू कुरैशी, बाबू पठान, हबीब खान, इमामी हमीद,अली अहमद राईन आदि उपस्थित रहे। आभार सचिव मोहम्मद तबरेज मंसूरी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here