झांसी। जिला प्रशासन ओर पुलिस UPSSSC की हो रही परीक्षा को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए परीक्षा तिथि से पूर्व से ही तैयारी कर रही थी। इसके बावजूद अभ्यर्थी UPSSSC 2025 की PET की परीक्षा में एक मुन्ना भाई को परीक्षा व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। परीक्षा में मुन्ना भाई फोटो सत्यापन में इलियास पवन के नाम पर परीक्षा देते पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मीडिया सेल से जारी हुए प्रेस नोट में जानकारी देते हुए बताया गया कि सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हत परीक्षा PET 2025 छ सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित की जानी थी। उक्त परीक्षा के दौरान छह सितंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अनुक्रमांक 11462894 के अंतर्गत पंजीकृत अभ्यर्थी पवन साहू निवासी फाफामऊ प्रयागराज के स्थान पर बनारस के चौबे पुर निवासी मोहम्मद इलियास परीक्षा दे रहा था। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में इलियास ने बताया कि वह अपने साथी पवन साहू के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


