झांसी। नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी वाले इलाके में जेसीबी मशीन से खोद कर बनाया गया वैसमेंट आज भारी बारिश होने से तालाब में तब्दील हो गया। भारी बारिश होने से तालाब बने अवैध बेसमेंट से आस पास के रहने वाले लोगों में मकान गिरने ओर जनहानि होने की आशंका के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। लगातार मीडिया में जनता की आवाज उठाने के बाद भी जिम्मेदार विभाग मौन बना बैठा है। वही क्षेत्रीय पार्षद लगातार कार्यवाही की मांग कर रहा है।जानकारी के मुताबिक शहर क्षेत्र के लक्ष्मी गेट अंदर घनी आबादी में एक कॉम्प्लेक्स बनाने को लेकर किसी भी विभाग से बिना अनुमति लिए जेसीबी मशीन से वेसमेंट खोद डाला। करीब बीस फिट गहरे खोदे गए इस बेसमेंट से आस पास के बने कच्चे मकानों में दरारें तो आ ही गई। साथ ही आज भारी बारिश होने से बेसमेंट पानी भरने से तालाब में परिवर्तित हो गया। जिससे आस पास के लोगों में मकान गिरने ओर जनहानि होने की आशंका के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। वही क्षेत्रीय पार्षद से इस संबंध में वार्ता की है तो पार्षद अरविंद खटीक ने बताया कि जमीन मालिक ने उन्हे धमकाते हुए कहा है कि बीजेपी के ऐसे कई पार्षद आते है यहां हमारा काम रुकवाने की किसी की हिम्मत नही और जब कोई मर जायेगा तब देखेंगे अभी कोई मरा तो नही है। पार्षद ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






