Home उत्तर प्रदेश एरच से पूंछ और मोठ तक फर्राटा भर रहे अवैध बालू से...

एरच से पूंछ और मोठ तक फर्राटा भर रहे अवैध बालू से भरे डंफर

23
0

झांसी (मोंठ)। ओवरलोड बालू लेकर कोतवाली क्षेत्र में फर्राटे भर्ती नजर आ रहे हैं ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली देख कर भी मौन है खनिज विभाग। आपको बता दें कि क्षमता से अधिक इन ट्रकों में भरी बालू पर पुलिस की कोई निगाहें और ना ही खनिज विभाग की देख कर भी प्रशासनिक अधिकारी मौन सादे हुए है और जमकर पूरे दिन क्षमता से अधिक भरे ट्रक और ट्रैक्टर – ट्राली फर्राटे भरते इन दिनों नजर आ रहे हैं

जहां एक ओर अवैध खनन माफिया बालू की ट्रैक्टर ट्राली से प्रशासन को चूना लगा रहे है तो वहीं दूसरी ओर क्षमता से अधिक बालू लेकर जा रहे ट्रक स्वामी भी खनिज विभाग को चूना लगाने में माहिर हैं।खनन माफिया पुलिस की गाड़ी के पीछे बाइक और चार पहिया कारों से लोकेशन लेते रहते हैं जैसे ही पुलिस थाने के अंदर प्रवेश हो जाती है और उसके बाद खनन माफियाओं का खेल कोतवाली क्षेत्र में शुरू हो जाता है क्षमता से अधिक भरे उनके ट्रक और ट्रैक्टर – ट्राली फर्राटे भरते नजर आते हैं ,पुलिस के निकलती ही यह खनन माफिया अपने बिलों में छुप जाते हैं।और इन दिनों पुलिस और खनन माफिया का खेल चूहे बिल्ली की तरह जमकर पूरे दिन और रात देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/भारत नामदेव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here