Home उत्तर प्रदेश अवैध नमकीन फैक्ट्री संचालक चड्ढा ने दो भाइयों को बंधक बनाकर पीटा,...

अवैध नमकीन फैक्ट्री संचालक चड्ढा ने दो भाइयों को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने घर के अंदर से किया बरामद, मामला दबाने का प्रयास जारी, दरोगा ने छीना मोबाइल

25
0


झांसी। खाकी से सांठगांठ हो तो फिर अवैध कारोबार करने वाले गुंडई की सारी हदें पार कर देते है। ऐसा ही प्रकरण प्रकाश में आया जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में घने इलाके में पनप रही अवैध नमकीन चड्ढा नमकीन के संचालक ने दो भाइयों को अपने घर बुलाकर बंधक बनाकर बेहरमी से पीटा, दोनो की चीख पुकार सुनकर आस पास भीड़ लग गई। लेकिन दबंगई के आगे किसी की उन्हे बचाने की हिम्मत नही हुई। तभी किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो भाईयो को कमरे के अंदर से मुक्त कराया। वही इस घटना का वीडियो बना रहे पत्रकार का दरोगा ने मोबाइल छीन लिया ताकि घटना वायरल न हो सके। बताया जाता है की अवैध नमकीन फैक्ट्री संचालक की पुलिस से सांठगांठ है, ओर मामले को हल्का करने में पुलिस जुट गई है। वही नमकीन फैक्ट्री संचालक ने दोनो भाईयो पर कई दिन पूर्व एक तेल का टीन चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी पवन और उसका भाई सुभाष गंज स्थित चड्ढा नमकीन फैक्ट्री पर कार्य करते है। इनकी नमकीन बनाने की फैक्ट्री घनी आबादी वाले इलाके में सारे नियम कानून ताक पर रख कर बनाई गई। शुक्रवार की देर शाम चड्ढा नमकीन संचालक ने दोनो भाईयो को अपने घर बुलाया और दोनो को घर के एक कमरे में बंधक बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा, उनकी इतनी बेरहमी से पिटाई की जा रही थी की घर के बाहर चीख पुकार की आवाज आने पर भीड़ लग गई। तभी किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर मिनर्वा चौकी पुलिस ने दोनो भाईयो को गंभीर हालत में नमकीन फैक्ट्री संचालक के घर से बरामद किया। इधर इस घटना की वीडियो बना रहे पत्रकार का चौकी प्रभारी मिनर्वा ने मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने का उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की कृपया खबर को वायरल मत कीजिए दोनो पक्ष में समझौता हो जायेगा।

अवैध फैक्ट्री संचालक खाकी से सांठगांठ कर दो भाइयों को अपने घर बुलाकर बंधक बनाकर बेहरमी से पीटा फिर थाने के अंदर समझौते की बात करते हुए

इतनी गंभीर घटना होने के बाद चौकी प्रभारी द्वारा सामझोते की बात कहना कही न कही अवैध फैक्ट्री संचालक और खाकी का गठजोड़ सामने ला रहा है। फिलहाल नमकीन फैक्ट्री संचालक का आरोप है की उसके यहां से कई दिन पूर्व तेल का टीन चोरी कर ले गए थे। वही दोनो भाईयो का कहना है की हम लोगों ने कोई चोरी नही की बस त्योहार पर अपना पैसा मांगा था जिस पर इन्होंने घर बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट की है। राहगीर भी पुलिस के सामने चीख चीख कर बोल रहे थे घर के अंदर बंधक बनाकर बांध कर मारपीट की गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here