झांसी। सन 1976 में खरीदी गई जमीन को सन 1987 में दोबारा रजिस्ट्री कराकर अवैध रूप से कब्जा कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय ओर डीआईजी कार्यालय पहुंचे कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी मुकेश कुशवाह ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की उन्होंने एक जमीन शिवाजी नगर स्थित 1976 में खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री भी उन्होंने करा रखी थी। उनका आरोप है की कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उन्ही के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि मुकदमा दर्ज कराने वाले 1987 की रजिस्ट्री बता रहे है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और डीआईजी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






