Home उत्तर प्रदेश रात के अंधेरे में जमकर हो रहा बालू का अवैध खनन और...

रात के अंधेरे में जमकर हो रहा बालू का अवैध खनन और परिवहन

22
0

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार ओर जिला प्रशासन भले ही वालू का अवैध खनन ओर परिवहन रोकने का कितना भी प्रयास कर ले। लेकिन रात के अंधेरे में खड़े होने वाले जिम्मेदारों की मिली भगत से माफिया देर रात ट्राली ट्रैक्टरों ओर डंफर से जमकर अवैध खनन कर रहे है। माफिया और जिम्मेदारों की इस मिली भगत से सरकार के राजस्व को प्रतिदिन लाखों की हानि पहुंचाई जा रही है। खबर सूत्रों के मुताबिक जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के इलाका उन्नाव बालाजी और जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के कोट बेहटा गांव से निकली नदी से रात के अंधेरे में माफिया बड़े पैमाने पर नदी से वालू निकाल कर डंप भी कर रहे ओर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र उन्नाव बालाजी मार्ग से ईसागढ़ होते हुए भोजला ओवर ब्रिज से ट्रेक्टर ट्राली वालू भरकर निकाल रहे। साथ ही रक्सा और अठोंदना से ट्रेक्टर ट्राली ओर डंफरो से वालू भरकर परिवहन किया जा रहा है। रात के अंधेरे में चल रहे इस गोरखधंधे की जिम्मेदारों को जानकारी होने के बाद भी वह मूक दर्शन बने खड़े देखते रहते है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करते। सूत्र बताते है कि इसके पीछे सुविधा शुल्क लिया जाता है। जिसके चलते माफियाओं को खुली छूट दी जाती है और वह रात के अंधेरे में सरकार के राजस्व को लाखों की हानि पहुंचा कर खनन कर रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here