झांसी। गांव के ही कुछ लोगों से कृषि भूमि का सौदा होने के बाद तय धनराशि न दिए जाने पर बयाने के रूप में दी गई धनराशि लौटाए जाने के बाद भी दबंगों द्वारा भूमि पर से कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से समाधान दिवस में गुहार लगाते हुए भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। ग्राम डोमागोर निवासी रामसिंह राजपूत पुत्र स्वर्गीय सियाराम राजपूत ने बताया कि उसकी कृषि भूमि का सौदा गांव के ही राजेंद्र पाल पुत्र मुलायम से हुआ था जिसके लिए बयाना स्वरूप 80000 रूपए उसे दिए गए थे। बाद में तय सौदा के अनुसार शेष रूपये ना दिए जाने पर उसने बयाना राशि वापस लौटा दी है। इसके बाद भी राजेंद्र पाल व उसके परिजन आदि उसकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।पीड़ित ने जिलाधिकारी से अपनी कृषि भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





