झांसी। सीपरी बाजार कच्चे पुल के पास जाने वाले रोड पर नगर निगम की जमीन पर बेखौफ होकर अवैध निर्माण कर दुकानें बनाई जा रही है। सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत क्षेत्रवासियों ने पुलिस से कर दी। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से अवैध निर्माण रुकवाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के वार्ड नंबर 49 के क्षेत्रवासियों ने आज सुबह सीपरी बाजार पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए अवगत कराया कि गोंदु कंपाउंड तिराहे से कच्चे पुल जाने वाले मार्ग पर स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कर दुकानें बना कर सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। क्षेत्रवासियो ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अवैध निर्माण कार्य रोका जाए और कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






