झांसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश भर में आतंकवाद को लेकर आक्रोश चल रहा है। लगातार आतंकवाद के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार को कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे। इसी क्रम में आज इंडियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में चिकित्सकों ने महानगर के प्रमुख चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चिकित्सकों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया। साथ ही चिकित्सकों ने आतंकवाद ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






